Coronavirus : India में Patients की संख्या 17 हजार के पार, अबतक 543 लोगों की मौत | वनइंडिया हिंदी

2020-04-20 2,024

Coronavirus in India is not taking the name of havoc. According to the latest data released on Monday by the Health Ministry, 543 people have died so far in India due to coronavirus while the number of infected cases has increased to 17,265. At the same time, in the last 24 hours, 1,553 new cases of corona have been reported and 36 people have died. However, there is some relief that 2,547 patients have been successful in defeating this disease. 316 people recovered in the last 24 hours.

भारत में कोरोनावायरस का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सोमवार को जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोनावायरस से अब तक 543 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि संक्रमित मामलों की संख्या बढ़कर 17,265 हो गई है. वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 1,553 नए मामले सामने आए हैं और 36 लोगों की मौत हुई है. हालांकि, थोड़ी राहत वाली बात यह है कि 2,547 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. पिछले 24 घंटों में 316 लोग ठीक हुए.

#Coronavirus #IndiaLockdown

Videos similaires